Thursday, 8 September 2011

राजीव भाई के सपनों को पूरा करने के लिए नये ट्रस्ट का गठन



स्वदेशी दिवस समारोह
राजीव भाई की पहली बरसी पर 28, 29, 30 नवंबर 2011 को सेवाग्राम, वर्धा में आयोजित स्वदेशी दिवस समारोह एवं स्वदेशी मेले में अवश्य पधारें| इस समारोह में स्वदेशी विषय के ऊपर व्याख्यान, आगे के कार्यक्रमों की रणनीति, स्वदेशी आंदोलन और स्वदेशी के विभिन्न पहलुओं पर दिशा तय होगी|
राजीव भाई के अधूरे सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए प.पू. स्वामी जी के आशीर्वाद से स्वदेशी भारत पीठम (ट्रस्ट) का गठन किया गया है| मार्च 2010 में राजीव भाई की अध्यक्षता में इस ट्रस्ट का गठन हुआ था| अब उनके जाने के बाद उनके द्वारा स्थापित की गयी टीम इस ट्रस्ट का संचालन कर रही है और राजीव भाई द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों के आधार पर कई तरह की योजनाओ पर ट्रस्ट ने आगामी कार्यक्रम बनाए है|
1.) राजीव भाई की पहली बरसी पर 28, 29, 30 नवम्बर को सेवाग्राम वर्धा में स्वदेशी दिवस समारोह और स्वदेही मेले का आयोजन जिसमे देश-भर से लगभग 5000 राजीव भाई को मानने वाले और प्यार करने वाले स्वदेशी समर्थकों का आगमन हो रहा है| स्वदेशी मेले में अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादकों और स्वदेशी सामानों की प्रदर्शनी होगी| जैविक खेती के प्रयोग एवं स्वदेशी बीजों का संग्रह देखने को मिलेगा| स्वदेशी ज्ञान और तकनीकी के बारे में एक प्रदर्शनी तैयार हो रही है| स्वदेशी चिकित्सा से संबन्धित वात-पित्त-कफ पर आधारित खान-पान का प्रदर्शन|
2.) राजीव भाई के विचारों पर आधारित गौशालाओं का निर्माण|
3.) स्वदेशी ज्ञान-विज्ञान और प्रयोगों पर आधारित एक शोध केंद्र की स्थापना|
4.) स्वदेशी भारत बनाने के लिए स्वदेशी के विषयों पर आधारित प्रचार यात्राएं और संगठन का निर्माण|
स्वदेशी भारत बनाने के इस अभियान में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है| हमें आपसे तन, मन और धन तीनों प्रकार से सहयोग चाहिए|
आर्थिक सहयोग के लिए ट्रस्ट का बैंक खाता निम्न लिखित है:-
State Bank of India, Sevagram Branch, Account Name: Swadeshi Bharat Peetham (Trust), A/C No.: 30843976773, IFS Code: SBIN0012756

No comments:

Post a Comment