राजीव भाई की पहली बरसी पर 28, 29, 30 नवंबर 2011 को सेवाग्राम, वर्धा में आयोजित स्वदेशी दिवस समारोह एवं स्वदेशी मेले में अवश्य पधारें| इस समारोह में स्वदेशी विषय के ऊपर व्याख्यान, आगे के कार्यक्रमों की रणनीति, स्वदेशी आंदोलन और स्वदेशी के विभिन्न पहलुओं पर दिशा तय होगी|
राजीव भाई के अधूरे सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए प.पू. स्वामी जी के आशीर्वाद से स्वदेशी भारत पीठम (ट्रस्ट) का गठन किया गया है| मार्च 2010 में राजीव भाई की अध्यक्षता में इस ट्रस्ट का गठन हुआ था| अब उनके जाने के बाद उनके द्वारा स्थापित की गयी टीम इस ट्रस्ट का संचालन कर रही है और राजीव भाई द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों के आधार पर कई तरह की योजनाओ पर ट्रस्ट ने आगामी कार्यक्रम बनाए है|
1.) राजीव भाई की पहली बरसी पर 28, 29, 30 नवम्बर को सेवाग्राम वर्धा में स्वदेशी दिवस समारोह और स्वदेही मेले का आयोजन जिसमे देश-भर से लगभग 5000 राजीव भाई को मानने वाले और प्यार करने वाले स्वदेशी समर्थकों का आगमन हो रहा है| स्वदेशी मेले में अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादकों और स्वदेशी सामानों की प्रदर्शनी होगी| जैविक खेती के प्रयोग एवं स्वदेशी बीजों का संग्रह देखने को मिलेगा| स्वदेशी ज्ञान और तकनीकी के बारे में एक प्रदर्शनी तैयार हो रही है| स्वदेशी चिकित्सा से संबन्धित वात-पित्त-कफ पर आधारित खान-पान का प्रदर्शन|
2.) राजीव भाई के विचारों पर आधारित गौशालाओं का निर्माण|
3.) स्वदेशी ज्ञान-विज्ञान और प्रयोगों पर आधारित एक शोध केंद्र की स्थापना|
4.) स्वदेशी भारत बनाने के लिए स्वदेशी के विषयों पर आधारित प्रचार यात्राएं और संगठन का निर्माण|
स्वदेशी भारत बनाने के इस अभियान में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है| हमें आपसे तन, मन और धन तीनों प्रकार से सहयोग चाहिए|
आर्थिक सहयोग के लिए ट्रस्ट का बैंक खाता निम्न लिखित है:-
State Bank of India, Sevagram Branch, Account Name: Swadeshi Bharat Peetham (Trust), A/C No.: 30843976773, IFS Code: SBIN0012756
No comments:
Post a Comment